ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने आगरा छावनी और जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है. यह ट्रेन 7 से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को आगरा छावनी से सुबह 10:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 1:25 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. इस ट्रेन की संख्या 04193/04194 होगी.
ट्रेन में शामिल होंगे ये डिब्बे
रेलवे के अनुसार ट्रेन में एक वातानुकूलित (AC) 2 टीयर, पांच वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बे होंगे. यात्रा के दौरान यह ट्रेन मथुरा जंक्शन, दिल्ली के सफदरजंग, अंबाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. यह ट्रेन एक महीने में चारे फेरे लगाएगी.
04193/04194 ट्रेन का रूट
रेलवे ने शनिवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04193 आगरा छावनी-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (04 फेरे) 7 से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को आगरा कैंट से सुबह 10:40 बजे निकलेगी और अगले दिन मध्यरात्रि 01:25 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. वहीं वापसी की दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04194 जम्मू तवी-आगरा छावनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 8 जून से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को जम्मू तवी से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 09:00 बजे आगरा छावनी पहुंचेगी.