रविवार को आखिरकार जनता परिवार का विलय हो गया है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पटना में इस बाबत बैठक के बाद यह जानकारी दी. लालू ने कहा कि जनता परिवार में छह पार्टियां होंगी, जिसका मुलायम सिंह यादव जल्द ही आधिकारिक ऐलान करेंगे. इस महीने बदलेगी देश की राजनीति
नहीं होगा विलय का ऐलान
हालांकि यह तय माना जा रहा है कि रविवार को जनता परिवार के विलय का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं होगा क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार को अपनी
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पटना में मौजूद रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि जनता परिवार के विलय को लेकर आरजेडी में कई नेता आपत्ति जता चुके हैं. इन नेताओं का
कहना है कि वो जनता दल यूनाइटेड के उन नेताओं के साथ मिलकर कैसे काम सकते हैं, जो सालों से उन धुर विरोधी रहे हैं. माना जा रहा है कि कार्यकारिणी की बैठक में लालू इन सभी
अंसतुष्ट नेताओं को भी विलय के लिए राजी करेंगे.
साइकिल पर होगा परिवार सवार
नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने पहले ही साफ कर दिया है कि जनता परिवार का विलय समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में होगा. खबर यह भी है कि जो
नई पार्टी बनेगी उसे 'समाजवादी जनता पार्टी' के नाम से जाना जाएगा और सपा की 'साइकिल' ही इस पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा. नई पार्टी के अध्यक्ष की भूमिका में मुलायम सिंह नजर
आएंगे. हालांकि, पार्टी का झंडा क्या होगा, यह अभी तय नहीं हो सका है.
बीजेपी के लिए चुनौती बनेगा महागठबंधन
विलय का सबसे बड़ा सियासी फायदा राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड को होगा. अब तक चुनाव में दोनों ही पार्टियां आपस में भिड़ती रहीं, कई बार एक दूसरे के वोट बैंक को
नुकसान भी पहुंचाया. अगर विलय हो जाता है तो दोनों पार्टियों के वोट बैंक का साथ आना तय माना जा रहा है. ऐसे में यह गठबंधन राज्य में बीजेपी को मजबूत चुनौती देने की स्थिति
रहेगा और बीजेपी विधानसभा चुनाव में हार जाती है तो इसका असर उत्तर प्रदेश चुनावों में भी दिखेगा.