जनता परिवार के विलय पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं की बैठक जारी है. 6 पार्टियों के विलय का ऐलान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव करेंगे.
दूसरी ओर नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा है कि जनता परिवार के विलय में फायदे नुकसान की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि विलय होना चाहिए ये हम सब की इच्छा थी और देश में एक सशक्त विपक्ष बनकर आएंगे.
इससे पहले बुधवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से उनके घर पर मुलाकात की.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुलायम सिंह को जनता परिवार के विलय के लिए अधिकृत किया गया था. उम्मीद है कि सभी से बात कर वह किसी नतीजे पर पहुंचे ही होंगे.
नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि जनता परिवार के विलय को बुधवार को आज एक तार्किक परिणिति पर पहुंचना ही चाहिए.