जापान के पूर्वी तट पर शुक्रवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र होंशू के इवाकी से 180 मील पूरब में सतह से 48 मील नीचे था. अभी तक भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
जापान के पूर्वी तटीय इलाके में ही फुकुशिमा परमाणु संयंत्र स्थित है जहां 2011 की सुनामी के दौरान ने भीषण परमाणु हादसा हुआ था.
भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम के 4.59 बजे महसूस किए गए. पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र से अभी तक सुनामी के आने की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
कुछ हफ्ते पहले ही इसी इलाके में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
इससे पहले साल 2011 में भी इसी तरह का भूकंप आया था जिसमें करीब 15,894 लोगों की जानें चली गई थीं. एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी की है कि इस बार का भूकंप जान-माल को नुकसान पहुंचाए बिना लौट जाएगा.
बता दें, मार्च 2011 के भूकंप और सुनामी में फुकुशिमा स्थित तेपको दाइचि न्यूक्लियर प्लांट तबाह हो गया था. भीषण परमाणु हादसे के बाद से जापान की न्यूक्लियर इंडस्ट्री के लिए परमाणु ऊर्जा की सुरक्षा चिंता का सबब है.