scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान को जापान देगा आर्थिक मदद

विश्व भर में जारी आर्थिक मंदी के मद्देनजर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाने के लिए जापान ने पहल शुरू की है. उसे अरबों डॉलर की सहायता पैकिज देने के लिए जापान ने 10 देशों की बैठक करने की योजना बनाई है.

Advertisement
X

विश्व भर में जारी आर्थिक मंदी के मद्देनजर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाने के लिए जापान ने पहल शुरू की है. उसे अरबों डॉलर की सहायता पैकिज देने के लिए जापान ने 10 देशों की बैठक करने की योजना बनाई है.

इसका मकसद पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकवादी संगठनों के सफाए के लिए उसे प्रोत्साहित करना भी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन मार्च के अंत में अथवा अप्रैल में टोक्‍यो जाएंगी.

इसी दौरान पैकेज को अंतिम रूप देने के लिए जापान ने दस प्रमुख औद्योगिक शक्तियों की बैठक करने की योजना बनाई है. जापान सरकार के सूत्रों ने बताया कि जापान जी-8 देशों के सदस्य एवं चीन के साथ हिस्सेदारी करने पर विचार कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पिछले साल पाकिस्तान को सहायता देने के लिए 7.6 अरब डॉलर का आपातकालीन वित्तीय पैकिज देने पर निर्णय किया था.

Advertisement
Advertisement