आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. इस आंदोलन से कई स्थानों पर यातायात बाधित हो गया है.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जहां पिछले कई दिनों से आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर रखा है, वहीं अब वो सरकार को बिजली, पानी और तेल की सप्लाई रोकने की भी धमकी दे रहे हैं.
यूपी के अमरोहा में जाट समुदाय के लोगों ने रेललाइन पर ही अपना बसेरा बना लिया है. आरक्षण की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए नाच-गाने का इंतजाम पटरी पर ही है. इस आंदोलन की वजह से पिछले कई दिनों में सैकड़ों गाड़ियां रद्द हो चुकी हैं, लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
जाट नेता अब दिल्ली में बिजली, पानी और तेल की सप्लाई रोकने की धमकी दे रहे हैं. उधर पानीपत में भी आरक्षण की मांग लेकर जाट रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं, जिसकी वजह से करीब दर्जन भर ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.{mospagebreak}
इस बीच जाटों के आरक्षण की मांग के विरोध में ओबीसी वर्ग के नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. मुरादाबाद में पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोगों ने मुरादाबाद हरिद्वार रोड जाम कर दिया.
यूपी और हरियाणा में जाट आंदोलन के चलते रेलवे को रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है, वहीं मुसाफिर भी हलकान हैं.