टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फोटो पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. आजतक से बातचीत में मोहम्मद शमी के पिता ने कहा है कि शमी अपनी बेटी की फोटो पोस्ट करना चाहते थे जिसके साथ उनकी पत्नी की फोटो भी पोस्ट हो गई. साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय बदल रहा है और महिलाओं को भी आगे आना पड़ेगा.
दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया साइट पर डाली है. उस पोस्ट पर कई लोगों ने इस्लाम का हवाला देकर अभद्र टिप्पणियां लिखना शुरु कर दिया. विवदा बढ़ता देख शमी के समर्थन में गीतकार जावेद अख्तर भी उतर आएं हैं. जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि श्रीमती शमी ने जो ड्रेस पहनी है वह एकदम शालीन और गरिमापूर्ण है, जिसे भी इससे दिक्कत है वह दिमागी तौर से बीमार हैं. जावेद अख्तर के बेटे और अभिनेता फरहान अख्तर ने भी ट्विटर पर शमी और उनकी पत्नी के समर्थन में पोस्ट की.
The dress that Mrs Shami is wearing is extremely elegant and dignified . Any one who has any problem with it is sick in his mind .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) December 26, 2016
Dear Mrs Shami,
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मोहम्मद शमी के समर्थन में लिखा कि पोस्ट पर किए गए कमेंट बेहद शर्मनाक हैं. पूरी तरह से शमी के साथ हूं. देश में इससे बड़े और भी मुद्दे हैं. शमी ने भी अपनी फोटो के बारे में लिखा था कि ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइफ पार्टनर हैं, मैं अच्छी तरह जानता हूं कि क्या करना है और क्या नहीं. हमें अपने अंदर देखना चाहिए, हम कितने अच्छे हैं.We have never met but I must say that you look splendid in your gown.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 26, 2016
Regards to your proud husband.
With love,
Farhan.
Ye dono meri zindage or life partner hai me acha trha janta hu kiya karna hai kiya nahi.hame apne andar dekhna chahiye ham kitna accha hai.👉
— Mohammed Shami (@MdShami11) December 26, 2016