scorecardresearch
 

फोटो विवाद के बाद शमी के समर्थन में उतरे अख्तर और अख्तर

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि श्रीमती शमी ने जो ड्रेस पहनी है वह एकदम शालीन और गरिमापूर्ण है, जिसे भी इससे दिक्कत है वह दिमागी तौर पर बीमार है.

Advertisement
X
शमी और उनकी पत्नी
शमी और उनकी पत्नी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फोटो पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. आजतक से बातचीत में मोहम्मद शमी के पिता ने कहा है कि शमी अपनी बेटी की फोटो पोस्ट करना चाहते थे जिसके साथ उनकी पत्नी की फोटो भी पोस्ट हो गई. साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय बदल रहा है और महिलाओं को भी आगे आना पड़ेगा.

दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया साइट पर डाली है. उस पोस्ट पर कई लोगों ने इस्लाम का हवाला देकर अभद्र टिप्पणियां लिखना शुरु कर दिया.  विवदा बढ़ता देख शमी के समर्थन में गीतकार जावेद अख्तर भी उतर आएं हैं. जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि श्रीमती शमी ने जो ड्रेस पहनी है वह एकदम शालीन और गरिमापूर्ण है, जिसे भी इससे दिक्कत है वह दिमागी तौर से बीमार हैं. जावेद अख्तर के बेटे और अभिनेता फरहान अख्तर ने भी ट्विटर पर शमी और उनकी पत्नी के समर्थन में पोस्ट की. 

Advertisement
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मोहम्मद शमी के समर्थन में लिखा कि पोस्ट पर किए गए कमेंट बेहद शर्मनाक हैं. पूरी तरह से शमी के साथ हूं. देश में इससे बड़े और भी मुद्दे हैं. शमी ने भी अपनी फोटो  के बारे में लिखा था कि ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइफ पार्टनर हैं, मैं अच्छी तरह जानता हूं कि क्या करना है और क्या नहीं. हमें अपने अंदर देखना चाहिए, हम कितने अच्छे हैं.
शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ फेसबुक में एक फोटो शेयर की थी. फोटो देखते ही कुछ असामाजिक तत्व भड़क उठे और बवाल मचाना शुरू कर दिया. शमी और उनकी पत्नी हसीन को धर्म का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया और कुछ आपत्तिजनक कमेंट भी किए. शमी आपको अपनी बीवी को पर्दे में रखना चाहिए.' तो किसी ने लिखा.' आपको मुस्लिम होते हुए ऐसी तस्वीर पोस्ट करते हुए शर्म आनी चाहिए. तो वहीं दूसरे यूजर ने मोहम्मद शमी को क्रिकेटर इरफान पठान से सीख लेने की सलाह तक दे डाली.


Advertisement
Advertisement