scorecardresearch
 

गुरमेहर मसले पर जावेद अख्तर ने कहा अनपढ़ तो फोगाट सिस्टर्स ने यूं दिया जवाब

मंगलवार को मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने गुरमेहर के समर्थन में एक ट्वीट किया तो भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त इस पर गुस्सा गए. योगेश्वर ने जावेद अख्तर के ट्वीट का अपने ही अंदाज में जवाब दिया.

Advertisement
X
बबीता और गीता फोगाट
बबीता और गीता फोगाट

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भले ही गुरमेहर को लेकर किए अपने ट्वीट पर सफाई दे दी हो लेकिन अब भी इस मसले पर ट्विटर वॉर जारी है. मंगलवार को मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने गुरमेहर के समर्थन में एक ट्वीट किया तो भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त इस पर गुस्सा गए. योगेश्वर ने जावेद अख्तर के ट्वीट का अपने ही अंदाज में जवाब दिया. योगेश्वर के बाद फोगाट सिस्टर्स ने भी जावेद अख्तर को जवाब दिया है.

Advertisement

जावेद अख्तर का ट्वीट
जावेद अख्तर ने गुरमेहर के समर्थन में किए गए ट्वीट में लिखा, 'अगर कम पढ़े-लिखे खिलाड़ी और पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करते हैं तो समझ आता है लेकिन जो पढ़े लिखे हैं, उनका क्या?

 

इस पर बबीता ने जवाब देते हुए कहा है कि मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारतमाता की जय बोल रही हूं. देशभक्ति किताबों से नहीं आती. बबीता के साथ उनकी बहन गीता ने भी ट्वीट कर कहा कि सर देशभक्ति किताबों से नहीं आती.

 

भंडारकर ने भी दिया जवाब
बबिता-गीता के अलावा निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी जावेद अख्तर की बात से असहमति जताई. उन्होंने लिखा- अभिव्‍यक्ति की आजादी से अशिक्षा का कोई लेना-देना नहीं है. मैं एक छठी फेल स्‍टूडेंट हूं, फिर भी कोई मुझे मेरी राय रखने से नहीं रोक सकता.

Advertisement

योगेश्वर दत्त का जवाब
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर पहलवान योगेश्वर दत्त नाराज हो गए. योगेश्वर ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर जवाब दिया और लिखा,' जावेद जी, आपने कविता-कहानी की रचना की तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटा ही सही भारत के लिए विश्वपटल पर इतिहास रचा है. योगेश्वर ने अपने इस ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग को भी टैग किया.

ये था सहवाग का ट्वीट
सहवाग ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर पर लिखा था-दो तिहरे शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाए. दरअसल सहवाग का यह ट्वीट गुरमेहर के उस वीडियो मैसेज का जवाब समझा जा रहा था जिसमें गुरमेहर ने कहा था- पाकिस्तान ने नहीं, जंग ने मेरे पिता को मारा.

सहवाग के अलावा योगेश्वर दत्त भी लगातार इस मसले पर ट्वीट कर रहे थे. योगेश्वर ने अपने ट्वीट में वो तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें गुरमेहर के साथ हिटलर, ओसामा और काले हिरण को दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement