बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के लिए एक ‘पूंजी’ हैं और पार्टी के सभी नेताओं में सबसे पसंदीदा हैं.
जावड़ेकर ने कहा, ‘मोदी के कामकाज करने के तरीके से लोग प्रभावित हैं. बीजेपी को कांग्रेस की तरह प्रधानमंत्री उम्मीदवार की तलाश नहीं करनी पड़ेगी.’
उन्होंने कहा कि लोग मोदी जैसे नेताओं को हमेशा चाहते हैं क्योंकि उन्होंने गुजरात में सुशासन के वादे को पूरा किया है. बीजेपी नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘वास्तविकता यह है कि वह सभी नेताओं में सबसे पसंदीदा हैं.’