भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आज 128वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्वीट कर पंडित नेहरू को श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने लिखा, पंडित नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.
Tributes to Pandit Jawaharlal Nehru on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2017
PM के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि देश के लिए उनका बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
Remembering Pandit Jawaharlal Nehru on his 128th birth anniversary. His contribution to the nation can not be forgotten.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 14, 2017
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Former PM Dr.Manmohan Singh and Former President Pranab Mukherjee pay tribute to Pandit #JawaharlalNehru on his birth anniversary pic.twitter.com/ElOd9HSDlv
— ANI (@ANI) November 14, 2017
उल्लेखनीय है कि जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में हुआ था. उनके जन्मदिन को पूरे भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
आपको बता दें कि नेहरू की इच्छा थी कि वह बतौर वकील प्रक्टिस करें लेकिन यह काम कुछ दिन तक ही कर सके. महात्मा गांधी जिस तरह अंग्रेजों से देश को मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहे थे उसे नेहरू काफी प्रभावित हुए और महात्मा गांधी के साथ हो गए.
पंडित नेहरू एक अच्छे नेता और वक्ता ही नहीं थे, वो एक अच्छे लेखक भी थे. उन्होंने अंग्रेजी में 'द डिस्कवरी ऑफ इंडिया', 'ग्लिमप्स ऑफ वर्ल्ड हिस्टरी' और बायोग्राफी 'टुवर्ड फ्रीडम' कई किताबें लिखी हैं.