scorecardresearch
 

नेहरू ने बोस को बताया था युद्ध अपराधी, सामने आई इंग्लैंड के PM को लिखी चिट्ठी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें 100 फाइलें सार्वजनिक हो गईं. उम्मीद जताई जा रही है कि इनसे नेताजी की मौत का रहस्य सुलझ सकेगा. लेकिन इससे पहले जवाहरलाल नेहरू की लिखी ऐसी चिट्ठी सामने आहै, जिसमें नेहरू ने उन्हें वार क्रिमिनल बताया था.

Advertisement
X
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 100 फाइलें सार्वजनिक हो गई
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 100 फाइलें सार्वजनिक हो गई

Advertisement

सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलें शनिवार को सार्वजनिक हो गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन फाइलों का डिजिटल वर्जन जारी किया. लेकिन इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का एक खत सामने आया, जिसमें उन्होंने बोस को युद्ध अपराधी लिखा था. यह पत्र उन्होंने ब्रिटेन के तत्कालीन पीएम क्लीमेंट एटली को लिखा था.

क्या था नेहरू के इस खत में
नेहरू ने इस चिट्ठी में कहा है- 'मुझे भरोसेमंद सूत्र से पता चला है कि सुभाष चंद्र बोस, जो आपके युद्ध अपराधी हैं, उन्हें स्टालिन ने रूस में घुसने की मंजूरी दे दी है. यह रूस का धोखा है, क्योंकि रूस ब्रिटिश-अमेरिकन गठबंधन का मित्र देश है. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस पर आपको जो सही लगे वह कार्रवाई करें.' हालांकि चिट्ठी पर नेहरू का सिर्फ नाम लिखा है, उनका हस्ताक्षर नहीं है. चिट्ठी 27 दिसंबर 1945 को लिखी गई थी.

Advertisement

 

मोदी ने 14 अक्टूबर को किया था ऐलान
पहली बार इन फाइलों पर गृहमंत्री के ऑथेंटिफिकेशन के बाद प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किए हैं. अब ये सरकारी दस्तावेज के तौर पर पेश किए जा सकेंगे. पिछले साल 14 अक्टूबर को मोदी ने घोषणा की थी कि नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की जाएंगी. पीएमओ ने पहली 33 फाइलें 4 दिसंबर को नेशनल आर्काइव्स को सौंप दी थी.

हर महीने जारी होंगी 25-25 फाइलें
नेशनल आर्काइव्स बोस से जुड़ी 25 फाइलों की डिजिटल कॉपी हर महीने सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराएगा. इसके लिए सरकार ने एक वेबसाइट बनाई है. ये सभी फाइलें netajipapers.gov.in पर मिलेंगी. हालांकि पीएम के इन फाइलों का डिजिटल वर्जन लॉन्च करने के तुरंत बाद यह वेबसाइट नहीं खुल रही थी.

Advertisement
Advertisement