पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के काटवा टेलीफोन मैदान में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति पर काली स्याही फेंकी गई. नेहरू की मूर्ति पर ये स्याही शुक्रवार देर रात फेंकी गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और मूर्ति को साफ कर दिया गया. आपको बता दें कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद देश के कई हिस्सों में मूर्ति के साथ तोड़फोड़ और छेड़छाड़ के मामले सामने आए थे.
#WestBengal: Black ink thrown at a statue of Jawaharlal Nehru in Katwa's Telephone Maidan, last night. Police reached the spot on receiving information & the statue was cleaned later. pic.twitter.com/sT498TVaj3
— ANI (@ANI) March 17, 2018
गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कई जगह हिंसा की बात सामने आई थी. इस दौरान त्रिपुरा में दो जगह लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई थी, इसके बाद तमिलनाडु में पेरियार, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मूर्ति तोड़ने और उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के ऊपर पेंट डाले जाने का मामला सामने आया था. इनके अलावा केरल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ भी तोड़फोड़ की गई थी.
केरल के कन्नूर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया था. कन्नूर के थालिपरंबा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने गांधी मूर्ति के चश्मे को तोड़ दिया, मूर्ति तोड़ने के बाद उपद्रवी फरार हो गए थे.
PM मोदी जता चुके हैं नाराज़गी
हिंसा के दौरान त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति गिराने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जता चुके हैं. प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में सख्ती दिखाई है. गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इस प्रकार के मामले से सख्ती से निपटने की बात कही है. इस मसले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गृहमंत्री से भी बात की थी.