scorecardresearch
 

इंफाल: असम राइफल्स कैंप में ब्लास्ट, एक जवान शहीद

इंफाल जिले के खुमान लंपक में सेना के ट्रांजिल कैंप पर हुए आईईडी बम ब्लास्ट में एक असम राइफल्स का जवान शहीद हो गया.

Advertisement
X
धमाके में एक जवान शहीद
धमाके में एक जवान शहीद

Advertisement

इंफाल जिले के खुमान लंपक में सेना के ट्रांजिल कैंप पर हुए आईईडी बम ब्लास्ट में एक असम राइफल्स का जवान शहीद हो गया.

धमाके में तीन अन्य घायल भी हुए हैं. अज्ञात उग्रवादियों ने असम राइफल्स के शिविर के पास ये बम लगाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस को विस्फोट के बाद घटनास्थल पर भेजा गया.

अभी तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, और ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement