scorecardresearch
 

राज के विरोध के बाद जया ने मांगी माफी

राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने आखिरकार महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के नेता राज ठाकरे की दादागिरी के आगे घुटने टेक दिए. जया अपने दिए गए बयान पर टिक नहीं पाई और आखिरकार उन्होंने माफी मांग ली.

Advertisement
X
जया बच्चन ने माफी मांगी
जया बच्चन ने माफी मांगी

फिल्म अभिनेत्री और राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने आखिरकार महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के नेता राज ठाकरे की दादागिरी के आगे घुटने टेक दिए. जया अपने दिए गए बयान पर राज ठाकरे की पार्टी के विरोध में दो दिन से ज्यादा टिक नहीं पाई और आखिरकार उन्होंने महाराष्ट्र और मराठी मानुस से माफी मांग ली.

जया का माफीनामा एक अग्रेजी अखबार में छपा है. इस माफीनामे के जरिए उन्होंने कहा है कि ‘अगर मैंने मुंबई और महाराष्ट्र के मराठी भाषी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो इसका मुझे दुख है. एक हिंदी फिल्म के म्यूज़िक लॉच पर मैंने हिंदी बोलने को लेकर जो कुछ कहा वो बिना किसी छल कपट से कहा था. मैं उस शहर को बदनाम क्यों करूंगी जिसने हमें सबकुछ दिया. क्या हमलोग भी इस शहर के नहीं हैं. मैं इस शहर का मरते दम तक निरादर नहीं करूंगी.’

जया ने यह भी कहा कि उनके जो भी बयान थे वो बिना किसी दुर्भावना के, हंसी मजाक में कहे गए थे.. उन्होंने कहा कि वो हिन्दी भाषा के इस्तेमाल में आराम महसूस करती हैं इसलिए उन्होंने कहा था कि हिंदी बोलेंगी. जया ने कहा कि उन्हें इस बात की थोड़ी भी उम्मीद नहीं थी कि हंसी मजाक में दिए गए इस बयान से इतना बड़ा बवाल शुरू हो जाएगा, इसके बावजूद भी मराठी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो उन्हें इसका बहुत दुख है. उन्होंने गुजारिश की कि उनके बयान पर बवेला ना खड़ा करें औऱ शहर की शांति बनी रहने दें.

Advertisement
Advertisement