scorecardresearch
 

...जब जया बच्चन बोलीं - मैं भी पर्पल जैकेट पहन कर आऊं क्या?

जया बच्चन ने राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन से कहा, यह बात ठीक नहीं है कि जो पार्टियां हल्ला हंगामा करती हैं उन्हें तो बोलने का मौका मिल जाता है लेकिन जो लोग शांति से अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं उनका नंबर ही नहीं आता.

Advertisement
X
जया बच्चन
जया बच्चन

Advertisement

समाजवादी पार्टी की सांसद और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन मंगलवार को राज्यसभा में बुरी तरह नाराज हो गईं. उनकी शिकायत थी उत्तराखंड पर हंगामे की वजह से किसी और मुद्दे पर चर्चा ही नहीं हो पा रही है.

उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन से कहा, यह बात ठीक नहीं है कि जो पार्टियां हल्ला हंगामा करती हैं उन्हें तो बोलने का मौका मिल जाता है लेकिन जो लोग शांति से अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं उनका नंबर ही नहीं आता.

दरअसल, जया बच्चन ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए काफी दिनों से नोटिस दे रखा है. मंगलवार को जब वह इस मामले पर बोलना चाहती थी तो कांग्रेस के सांसदों ने वेल में आकर उत्तराखंड के मामले पर हंगामा शुरू कर दिया. बोलने का मौका नहीं मिलने पर जया बच्चन बुरी तरह उखड़ गईं और उपसभापति से पूछा कि क्या उन्हें मौका तभी मिलेगा जब वो भी पर्पल जैकेट पहनकर आएंगी? उनका इशारा कांग्रेस के सांसद शांताराम नाइक की ओर था जो उस समय पर्पल जैकेट पहनकर राज्यसभा के वेल में नारे लगा रहे थे.

Advertisement

जया बच्चन ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी पर भी ताना कर कसा, और उप सभापति पीजे कुरियन से कहा कि आपके पास कांग्रेस के नए नेता सीताराम येचुरी की बात सुनने के लिए तो समय है लेकिन मेरी बात सुनने को आप तैयार नहीं है. कुरियन ने जया बच्चन को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कि जया बच्चन को बोलने का मौका मिल पाता राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो गई.

Advertisement
Advertisement