जया बच्चन एक बार फिर मीडिया से उलझ गईं. इस बार तो जया ने रिपोर्टर का कॉलर ही पकड़ लिया. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि रिपोर्टर ने जया बच्चन की ननद के रमोला बच्चन के डिजाइनर फैशन स्टोर के लॉन्च पर अमिताभ बच्चन की सेहत के बारे में पूछ लिया था.
सूत्रों की माने तो जया उस वक्त भड़क गईं, जब एक रिपोर्टर ने उनसे अमिताभ बच्चन की तबीयत को लेकर सवाल किया. जया ने ना सिर्फ रुखे ढंग से बात की बल्कि इतना बिफर गईं कि उसका कॉलर ही पकड़ लिया.
जया ने उसे डांटकर कहा कि इवेंट से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो पूछो, ज्यादा समझदारी करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसके बाद जया ने रिपोर्टर के अन्य सवालों का जवाब भी नहीं दिया और चलीं गईं.
उल्लेखनीय है कि जया बच्चन के मीडिया के साथ संबंध हमेशा से ही खींचे रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है जब जया मीडिया से उलझ पड़ीं. इसके पहले भी जया ने एक रिपोर्टर को फटकार लगाई थी, जब उसने ऐश्वर्या को ऐश कहकर पुकारा था.