scorecardresearch
 

रिपोर्टर के एक सवाल से जया बच्‍चन इतना भड़क गईं कि रिपोर्टर का कॉलर पकड़ लिया

जया बच्‍चन एक बार फिर मीडिया से उलझ गईं. इस बार तो जया ने रिपोर्टर का कॉलर ही पकड़ लिया. ये सब इसलिए हुआ क्‍योंकि रिपोर्टर ने जया बच्‍चन की ननद के रमोला बच्‍चन के डिजाइनर फैशन स्‍टोर के लॉन्‍च पर अमिताभ बच्‍चन की सेहत के बारे में पूछ लिया था.

Advertisement
X
जया बच्‍चन
जया बच्‍चन

जया बच्‍चन एक बार फिर मीडिया से उलझ गईं. इस बार तो जया ने रिपोर्टर का कॉलर ही पकड़ लिया. ये सब इसलिए हुआ क्‍योंकि रिपोर्टर ने जया बच्‍चन की ननद के रमोला बच्‍चन के डिजाइनर फैशन स्‍टोर के लॉन्‍च पर अमिताभ बच्‍चन की सेहत के बारे में पूछ लिया था.

Advertisement

सूत्रों की माने तो जया उस वक्‍त भड़क गईं, जब एक रिपोर्टर ने उनसे अमिताभ बच्‍चन की तबीयत को लेकर सवाल किया. जया ने ना सिर्फ रुखे ढंग से बात की बल्कि इतना बिफर गईं कि उसका कॉलर ही पकड़ लिया.

जया ने उसे डांटकर कहा कि इवेंट से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो पूछो, ज्‍यादा समझदारी करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसके बाद जया ने रिपोर्टर के अन्‍य सवालों का जवाब भी नहीं दिया और चलीं गईं.

उल्‍लेखनीय है कि जया बच्‍चन के मीडिया के साथ संबंध हमेशा से ही खींचे रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है जब जया मीडिया से उलझ पड़ीं. इसके पहले भी जया ने एक रिपोर्टर को फटकार लगाई थी, जब उसने ऐश्‍वर्या को ऐश कहकर पुकारा था.

Advertisement
Advertisement