चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

जया प्रदा को रामपुर छोड़ने का फरमान

रामपुर से सपा की उम्मीदवार जयाप्रदा की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. पहले आजम खां का विरोध झेलना पड़ा तो अब जिला प्रशासन ने शहर से बाहर जाने का फरमान जारी कर दिया है.चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जयाप्रदा की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. पहले आजम खां का विरोध झेलना पड़ा तो अब जिला प्रशासन ने शहर से बाहर जाने का फरमान जारी कर दिया है.

बीती रात रामपुर के जिला प्रशासन ने जयाप्रदा के अपने चुनाव क्षेत्र में मौजूद रहने पर ही सवाल खड़े कर दिये. खबर है कि जयाप्रदा जिस होटल में ठहरी हुई थीं, वहां प्रशासन ने छापा मारा.

प्रशासन के मुताबिक, प्रचार खत्म होने के बाद यानी सोमवार शाम 5 बजे के बाद शहर में कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद नहीं रह सकता. लिहाजा इस मामले में एक शिकायत मिलने के बाद जयाप्रदा के खिलाफ कार्रवाई की गई. क्या वोटिंग के दिन यानी 13 मई को भी जयाप्रदा अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद नहीं रह सकेंगी.

Advertisement
Advertisement