scorecardresearch
 

जया प्रदा बोलीं- पद्मावत में खिलजी को देखकर आई आजम खान की याद

उन्होंने कहा कि मुझे खिलजी को देखकर याद आया कि कैसे आजम खान ने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था.

Advertisement
X
जया प्रदा
जया प्रदा

Advertisement

अभिनेत्री से नेता बनीं जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बीच खींचतान अक्सर सार्वजनिक मंचों से सामने आती रही है. एक ही पार्टी में होने के बावजूद दोनों नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं. इस बीच जया प्रदा ने आजम खान को लेकर एक और टिप्पणी की है.

इस बार आजम खान पर टिप्पणी के लिए उन्होंने फिल्म पद्मावत का सहारा लिया. जया प्रदा ने कहा है कि जब मैं पद्मावत फिल्म देख रही थी, तो खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि मुझे खिलजी को देखकर याद आया कि कैसे आजम खान ने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था.

दोनों के बीच लंबा विवाद

दरअसल, जया प्रदा अमर सिंह की करीबी मानी जाती हैं और आजम खान से उनका विवाद काफी लंबा है. इसकी वजह जया प्रदा का आजम खान के गृहनगर रामपुर से चुनाव लड़ना रहा है. 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया प्रदा को टिकट दिया और वो चुनाव जीत गईं.

Advertisement

इस चुनाव को लेकर जया प्रदा ने आजम खान पर कई आरोप लगाए. यहां तक कि आजम खान पर जया प्रदा को चुनाव हराने के भी आरोप लगे. हालांकि, जया प्रदा चुनाव जीत गईं. इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में भी जया प्रदा ने रामपुर से चुनाव लड़ा और आजम खान पर फिर उनके विरोध के आरोप लगे. एक बार फिर जया प्रदा ने चुनाव जीता.

सिर्फ चुनाव हराने की कोशिश तक ही जया प्रदा के आरोप सीमित नहीं रहे हैं. उन्होंने आजम खान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. वहीं दूसरी तरफ आजम खान भी सार्वजनिक मंचों से जया प्रदा को लेकर विवादित टिप्पणी करते रहे हैं. ऐसे में जब जया प्रदा से बीजेपी या किसी दूसरे दल के साथ जाने को लेकर सवाल किए जा रहे हैं, उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने प्रतिद्वंदी आजम खान को निशाने पर लिया है.

Advertisement
Advertisement