scorecardresearch
 

कावेरी मुद्दे पर बने निगरानी तंत्र: जयललिता

कावेरी जल मुद्दे पर दबाव बढ़ाते हुए तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को कहा कि केंद्र के लिए यह ‘अत्यंत’ आवश्यक है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए एक निगरानी तंत्र स्थापित करे कि राज्य को पूरे साल पानी का उचित हिस्सा मिल सके.

Advertisement
X

कावेरी जल मुद्दे पर दबाव बढ़ाते हुए तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को कहा कि केंद्र के लिए यह ‘अत्यंत’ आवश्यक है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए एक निगरानी तंत्र स्थापित करे कि राज्य को पूरे साल पानी का उचित हिस्सा मिल सके.

Advertisement

बीस फरवरी को केंद्र द्वारा अंतिम निर्णय अधिसूचित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे अपने दूसरे पत्र में कहा कि कर्नाटक सरकार की आदत है कि वह गर्मियों में पानी के प्रवाह का रूख जलाशयों की ओर करने की बजाय उसका इस्तेमाल सिंचाई के लिए करती है अपने चार जलाशयों कृष्णराजसागर, काबिनी, हेमवती और हरंगी को लगभग खाली कर देती है.

यह उल्लेख करते हुए कि कर्नाटक में कावेरी तलहटी के जलग्रहण क्षेत्रों में गर्मी में होने वाली बारिश अप्रैल के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि पहले भी होता रहा है, कर्नाटक कावेरी जल विवाद पंचाट के अंतिम आदेश के विपरीत पानी के प्रवाह को संरक्षित किए बिना इसका इस्तेमाल गर्मी की सिंचाई के लिए जारी रखेगा.

जयललिता ने कहा, ‘इसलिए, यह अत्यंत आवश्यक है कि मई के पहले हफ्ते तक एक निगरानी तंत्र स्थापित किया जाए, ताकि 2013-14 सिंचाई वर्ष से तमिलनाडु का अधिकार सुरक्षित हो सके.’ उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह जल संसाधन मंत्रालय को यह सुनिश्चित करने का आदेश दें कि अंतिम निर्णय के ‘अक्षरश:’ क्रियान्वयन के लिए कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड तथा कावेरी जल नियमन समिति की स्थापना की जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कर्नाटक को एक जून से 31 जनवरी तक के ‘सिंचाई सत्र’ को मानना चाहिए जिसकी बात अंतिम आदेश में कही गई है और उसे गर्मियों की सिंचाई के लिए पानी के भंडार को खाली करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement