तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर जयललिता ने छठी बार शपथ ग्रहण की. उन्होंने लगातार दूसरी बार शपथ ली है. राज्य के इतिहास में 32 साल बाद ऐसा हुआ कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई हो. उनके साथ 28 विधायक भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. जयललिता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर से निकलीं.
Chennai: Jayalalithaa leaves from her residence for Madras University where she will be sworn-in as CM of Tamil Nadu pic.twitter.com/2CRGgORK3E
— ANI (@ANI_news) May 23, 2016
साल 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तमिलनाडु में एक ही पार्टी की सरकार लगातार दूसरा कार्यकाल शुरू करने जा रही है. जयललता की कैबिनेट में उनके खास कहे जाने वाले पन्नीरसेल्वम भी शामिल हैं. पन्नीरसेल्वम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसने पर जयललिता के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद दो बार थोड़े-थोड़े समय के लिए सत्ता संभाली थी.
तस्वीरों में देखें- जयललिता का फिल्म से लेकर राजनीति तक का सफर...
मद्रास यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम
जयललिता का शपथ ग्रहण समारोह मद्रास यूनिवर्सिटी के शताब्दी ऑडिटोरियम में हुआ. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, जयललिता ने गवर्नर के. रोसैया को कैबिनेट में शामिल मंत्रियों की भी लिस्ट सौंपी है. जिसके अनुसार, जयललिता अपने पास गृह विभाग के साथ IAS और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन रखेंगी. पन्नीरसेल्वम के पास वित्त मंत्रालय होगा. कैबिनेट में तीन महिलाओं को भी जगह दी गई है.
ऐसी है कैबिनेट
जयललिता की कैबिनेट में कुल 15 मंत्री ग्रेजुएट हैं, इनमें से 12 मौजूदा कैबिनेट से ही चुने गए हैं, जिनमें से सात को वही मंत्रालय सौंपे गए हैं. कैबिनेट में 13 नए चेहरे होंगे. जयललिता को मिलाकर कुल चार महिलाएं शामिल हैं. कैबिनेट में तीन डॉक्टर और तीन वकील भी शामिल हैं.