हाल में हुई डीजल की कीमत में बढ़ोतरी पर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने चिंता जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पेट्रोलियम उत्पादों के लिए मौजूदा मूल्य निर्धारण नियम को बदलने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि यह नियम पिछली यूपीए सरकार की गलत नीति पर आधारित है. उन्होंने शनिवार को एक बयान में कहा, 'यह चिंता की बात है कि तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने डीजल की कीमत बढ़ा दी है जिसके कारण मुद्रास्फीति बढ़ेगी.' उन्होंने कहा, यह विशेष रूप से चिंता की बात है क्योंकि 50 पैसे की बढ़ोतरी उस समय हुई है जब मुद्रास्फीति, खासकर खाद्य मुद्रास्फीति में उस स्तर की गिरावट नहीं आई है जितनी उम्मीद की गई थी.