तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने चेन्नई के पास एक चिड़ियाघर में जन्मी चार मादा सफेद बाघ शावकों के नाम रखे हैं. उन्होंने इनके नाम अनीता, प्रीता, सुनीता और संगीता रखे हैं.
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कांचीपुरम जिले के वंदालूर में अरिगनार अन्ना जूलोजिकल पार्क में सफेद बाघिन आकांक्षा ने इन शावकों को जन्म दिया. पशु प्रेमी जयललिता ने 2013 में इस चिड़ियाघर का दौरा किया था और जानवरों तथा यहां आने वाले लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया था. उस समय उन्होंने सात बाघ शावकों का नामकरण किया गया था.
पिछले साल चिड़ियाघर के अपने दौरे पर उन्होंने पांच बाघ शावकों का नाम रखा था. इस चिड़ियाघर में हर साल करीब 20 लाख लोग आते हैं.