scorecardresearch
 

जयललिता सरकार ने चेन्नई में पहली बार ‘छोटी बस’ सेवा शुरू की

तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में पहली बार 50 ‘छोटी बसों’ की सेवाएं शुरू कीं. ये बसें उन इलाकों के लोगों को निकटवर्ती बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों तक ले जाएंगी जहां परिवहन की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
X

इस सुविधा को ‘मिनी बस’ सेवा भी कहा जाता है. यह सुविधा राज्य के अन्य हिस्सों में पहले से ही उपलब्ध है.

Advertisement

मुख्यमंत्री जे जयललिता ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान इस सेवा को हरी झंडी दी. उन्होंने इसके अलावा शहर की सड़कों के लिए 610 नई बसों को भी हरी झंडी दी.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कम कीमत पर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह क्षेत्र आर्थिक विकाम में अहम भूमिका निभाता है.

जयललिता ने 25 सेवानिवृत्त परिवहन कर्मचारियों को पेंशन का लाभ भी दिया और विभाग के अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का लाभ देने के लिए 257 करोड़ रुपये को मंजूरी दी.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पुरानी बसों की जगह नई बसें चलाई हैं और सुविधाओं का उन्नयन किया है. इसके अलावा परिवहन विभाग ने विज्ञापन से 28.13 करोड़ रुपये कमाए हैं.

उन्होंने बताया कि सरकार ने 6000 नई बसें खरीदने के लिए 1026 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं और इनमें से 3000 से अधिक बसें पहले ही खरीद ली गई हैं और उनका इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

जयललिता ने बताया कि केंद्र के डीजल के दामों में लगातार वृद्धि करने के मद्देनजर परिवहन विभाग को इस वर्ष 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं ताकि वह यह ‘वित्तीय बोझ’ वहन कर सके.

Advertisement
Advertisement