तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री वी. मूर्ति को अपने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया है. उनके स्थान पर उन्होंने बी.वी. रमना को मंत्रिमंडल में शामिल किया है.
राजभवन से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल के. रोसैय्या ने मूर्ति को उनके मंत्रिमंडल से हटाने और रमना को शामिल करने की जयललिता की अनुशंसा स्वीकार कर ली है.
जयललिता ने मई में रमना को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था. तब उनके पास राजस्व मंत्रालय की जिम्मेदारी थी.