तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर विधानसभा उपचुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जयललिता की भारी मतों से जीत हुई है. जयललिता ने डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है.
पहले ही दौर में मिली गई थी बढ़त
पहले ही दौर की मतगणना में जयललिता अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार सी. महेंद्रन से आगे निकल गईं थीं.
जयललिता ने मतदाताओं को किया धन्यवाद
अपनी इस जीत के लिए जयललिता ने सभी मतदाताओं और पार्टी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीत राज्य में 2016 मेें होने वाले विधानसभा चुनाव का संकेत है.