scorecardresearch
 

श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी से जयललिता खफा

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया कि श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब करके श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने के मामले पर कड़ा विरोध दर्ज किया जाए.

Advertisement
X

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया कि श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब करके श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने के मामले पर कड़ा विरोध दर्ज किया जाए.

Advertisement

प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में जया ने कहा कि बीते 30 जुलाई को श्रीलंकाई नौसेना ने नागपट्टनम के पांच मछुआरों पर हमला किया, जबकि 31 जुलाई को नागापट्टनम के ही 36 मछुआरों को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा, ‘श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों को गैर कानूनी रूप से बंधक बनाए जाने और गिरफ्तार किए जाने का जिक्र मैं दुख के साथ कर रही हूं. यह सिलसिला बेरोकटोक चल रहा है.’

जयललिता ने पत्र लिखने से एक दिन पहले ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि तमिलनाडु के मछुआरों की रिहाई के लिए वह ठोस प्रयास नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रतिक्रिया के अभाव में श्रीलंकाई नौसेना बेलगाम होकर भड़काउ और गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रही है.

Advertisement
Advertisement