लंबे समय से बीमार चल रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर बनी हुई है. जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जयललिता को सीसीयू में एक्सट्रा कॉरपोरियल मेमब्रेन हार्ट असिस्टेंस डिवाइस पर रखा गया है. लंदन से डॉ रिचर्ड बील से ओपोलो के डॉक्टरों ने सलाह ली है. वहीं AIIMS से डॉक्टरों की टीम चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच गई है. इस बीच अपोलो ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसमें उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई गई है. उन्हें ECMO और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
जानें जयललिता का हेल्थ बुलेटिन
इस बीच तमिलनाडु के लिए कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस सेवा रोकी गई है. तिरुवन्नामलाई के पास बस पर पथराव की घटना सामने आई है. साथ ही चेन्नई में ट्रैफिक पुलिस ने अपोलो हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते को बंद किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम लगातार अस्पताल के संपर्क में हैं. एम्स से 4-5 डॉक्टरों की एक टीम चेन्नई भेजी जाएगी. पार्टी प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने बताया कि जयललिता की सोमवार सुबह दो बजे से चार बजे के बीच एनजियोप्लास्टी की गई है.
हाई अलर्ट पर फोर्स
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जयललिता की हालत के बारे में जानकारी दी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि जब भी राज्य सरकार को लगेगा कि वो कानून व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं हैं तो केंद्र उनकी मदद को तैयार है. हम खुद फोर्स नहीं भेज सकते, जब तक कि मांग नहीं की जाती. वहीं नेल्लोर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है. केरल-तमिलनाडु सीमा के निकट सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थानीय पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बंगलुरु के संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
नायडू जाएंगे चेन्नई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने सोमवार को पीएम मोदी को तमिलनाडु की सीएम जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को चेन्नई भेजने का फैसला हुआ है. नायडू चेन्नई जाकर अस्पताल में भर्जी जयललिता के स्वास्थ्य का जायजा लेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महासचिव और तमिलनाडु पार्टी प्रभारी मुरलीधर राव को जयललिता की हेल्थ की जानकारी लेने के लिए चेन्नई भेजा है.
विधायकों को बुलाया अस्पताल
ओ पनीरसेल्वम को बीमार जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने के लिए हलफनामे पर सभी विधायकों को दस्तखत करने के लिए एक-एक कर अपोलो अस्पताल में बुलाया गया है.
अम्मा को दिल्ली लाया जाए
एआईएडीएमके सांसद शशिकला पुष्पा ने जयललिता के इलाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अम्मा को दिल्ली लाएं. उन्होंने चेन्नई में चल रहे उनके इलाज में गड़बड़ी की बात भी कही.
पार्टी कार्यकर्ता की गई जान
जयललिता की नाजुक हालात की खबर सुनकर एक 62 साल की महिला की जान चली गई. कोयम्बटूर की इस महिला को जब खबर के बारे में पता चला तो उसे गहरा धक्का लगा, जिससे उसकी जान चली गई. मृतक कोयंबटूर में एनजीओ कॉलोनी के लिए अन्नाद्रमुक की महासचिव थी.
अस्पताल के बाहर जुटे समर्थक
अस्पताल के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक जुट गए हैं. अपोलो अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीआरपीएफ की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हैदराबाद और बंगलुरु में भी सीआरपीएफ की 5 टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं. अस्पताल के बाहर उमड़ी भीड़ को काबू में रखने के लिए तमिलनाडु सरकार ने पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी अपोलो के चेयरमैन से बात की. अस्पताल में ही कैबिनेट की बैठक की गई. सोमवार को सभी अन्ना विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाएं कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगीं, जो कि पहले खबर थी की उन्हें कैंसिल किया गया है.
ये भी पढ़ें...
'अम्मा' के लिए दुआओं का दौर
जयललिता के लिए हर तरफ प्रार्थना, राष्ट्रपति से लेकर केजरीवाल तक ने जताई चिंता
ढाई महीने से अस्पताल में भर्ती
जयललिता पिछले 73 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. जयललिता की तबीयत बिगड़ने के तुरंत बाद तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव मुंबई से चेन्नई लौटे और अपोलो अस्पताल पहुंचे. इससे पहले रविवार दिन में ही जयललिता के पूरी तरह से ठीक होने की खबर आई थी. डॉक्टरों ने कहा था कि सीएम जयललिता ने अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू कर दी है और जल्द ही घर लौट आएंगी.
ठीक होने की आई थी खबर
इसके अलावा पिछले दिनों एम्स के डॉक्टरों ने अस्पताल का दौरा किया था और जयललिता के स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्होंने अच्छी खबर बताई कि अम्मा पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. टीम में डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. जी. खिलनानी, प्रोफेसर ऑफ एनेस्थोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर के डॉ. अंजन त्रिखा और डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी के डॉ. नीतीश नायक शामिल थे. यही नहीं, अपोलो अस्पताल चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने भी कहा था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का स्वास्थ्य सामान्य हो रहा है, उनके शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंग अच्छी तरह से काम कर रहे हैं. उन्हें अब स्वास्थ्य संबंधी कोई जटिल दिक्कत नहीं है, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से सभी हैरान हैं.
हालत में हो रहा था सुधार
गौरतलब है कि 68 साल की अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता 22 सितम्बर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. एक हफ्ते पहले तक उन्हें ICU में रखा गया था, हालात में सुधार के बाद पिछले महीने उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था. जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था.