जननेता का नायक होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन वर्तमान राजनीति में जिस तरह भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए ऐसे किसी नायक की कल्पना बेमानी है. हालांकि, मौजूदा दौर में नेताओं के ऐसे कई समर्थक भी मौजूद हैं, जो अबूझ मांगों के लिए अजीबो-गरीब हरकत कर बैठते हैं. जाहिर तौर इन्हें तर्कसंगत भी नहीं ठहराया जा सकता है.
बहरहाल, इस कड़ी में एआईएडीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के एक समर्थक ने खुद को सूली पर चढ़ा दिया. सूली पर चढ़ने वाले व्यक्ति की मांग है कि उनकी नेता फिर से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पद संभाल लें. जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है.
सूली पर चढ़ने वाले शिहान हुसैनी ने बताया कि वो कराटे एक्सपर्ट थे और उन्होंने खुद को लकड़ी के क्रॉस पर दर्जनों एआईएडीएमके समर्थकों के सामने सूली पर चढ़ा दिया. इस ओर जारी वीडियो में हुसैनी के हाथ-पैर पर कील और इसके सहारे उन्हें क्रॉस पर लटका देखा जा सकता है.
गौरतलब है कि जयललिता पर बेंगलुरु कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है. इसी कारण पिछले साल उन्हें कुछ समय के लिए जेल जाना पड़ा था और मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था.जयलिलता के इस्तीफा देने के बाद उनके करीबी ओ. पन्नीरसेलवम को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाया गया था.