scorecardresearch
 

जयललिता ने 5वीं बार संभाला CM पद, गरीबों को छत सहित 5 योजनाएं शुरू

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में अपने पांचवें कार्यकाल में पहली बार कार्यालय पहुंची जे. जयललिता ने रविवार को 1800 करोड़ रुपये की कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी. इसके साथ ही उन्होंने लोकप्रिय 'अम्मा रसोई योजना' के तहत 201 भोजनालय खोलने की घोषणा की.

Advertisement
X
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की फाइल फोटो
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की फाइल फोटो

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में अपने पांचवें कार्यकाल में पहली बार कार्यालय पहुंची जे. जयललिता ने रविवार को 1800 करोड़ रुपये की कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी. इसके साथ ही उन्होंने लोकप्रिय 'अम्मा रसोई योजना' के तहत 201 भोजनालय खोलने की घोषणा की.

Advertisement

शनिवार को शपथ लेने के बाद शासन की बागडोर अपने हाथों में थामते हुए जयललिता ने 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी. इनमें सड़कों में सुधार और पेयजल सुविधा व महिला मुखिया वाले जरूरतमंद परिवारों को सहायता देना शामिल है. आठ महीने तक सत्ता से बाहर रहने के बाद पहली बार फोर्ट सेंट जॉर्ज में राज्य सचिवालय पहुंची जयललिता ने योजनाओं को मंजूरी देने वाली पांच फाइलों पर हस्ताक्षर किए.

3500 किमी सड़क भी
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया, 'मुख्यमंत्री जयललिता ने शहरी स्थानीय निकायों में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों को बेहतर करने का आदेश दिया है.' अन्नाद्रमुक प्रमुख ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सब्सिडी वाली दर पर और 201 ‘अम्मा रसोई’ भी खोली हैं. 800 करोड़ रुपये की तमिलनाडु ग्रामीण सड़क विकास योजना के तहत 3,500 किलोमीटर लंबी सड़क इस वित्तीय वर्ष में विकसित की जाएगी.

Advertisement

विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत इलाकों में गरीबों के लिए एक विशेष आवास योजना को मंजूरी दी है. 2.10 लाख रुपये की सहायता गरीबों को अपनी छत कंक्रीट में ढालने के लिए दी जाएगी. पहले चरण में 20,000 परिवारों को नगर पंचायत इलाकों में सहायता दी जाएगी. पेयजल सुविधा पर बड़ा जोर देते हुए 1,274 आरओ संयंत्र आवासीय क्षेत्रों में लगाए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement