scorecardresearch
 

एक और दिन जेल में रहना होगा जयललिता को, पन्नीरसेल्वम ने ली CM पद की शपथ

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को एक और दिन जेल में गुजारना पड़ सकता है. जयललिता की ओर जमानत के लिए दायर की गई अपील पर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. अम्मा की ओर से वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी पक्ष रखेंगे.

Advertisement
X
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को एक और दिन जेल में गुजारना पड़ सकता है. जयललिता की ओर जमानत के लिए दायर की गई अपील पर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. अम्मा की ओर से वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी पक्ष रखेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि जयललिता की ओर से उनके वकीलों ने अदालत में चार याचिका दायर की है. इसमें एक याचिका सजा रद्द करने, दूसरी फैसले पर पुर्नविचार, तीसरी याचिका जमानत के लिए और चौथे फैसले पर रोक के लिए दायर की गई है.

दूसरी ओर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक दल के नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के दौरान जयललिता के विश्वासपात्र पन्नीरसेल्वम भावुक हो गए.

एआईएडीएमके महासचिव जे. जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने और चार साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद रविवार को पन्नीरसेल्वम को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया. जयललिता फिलहाल बेंगलुरू की केंद्रीय जेल में हैं.

Advertisement

तमिलनाडु में एआईएडीएमके के कार्यकर्ता अपनी नेता को दोषी ठहराए जाने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इसके विरोध में सोमवार को कन्याकुमारी में मछुआरे भी समुद्र में नहीं उतरे.

एआईएडीएमके के कई सांसद जेल में जयललिता से मुलाकात के लिए बेंगलुरू में हैं.

गुस्से में AIADMK समर्थक
तमिलनाडु में तनाव और असंतोष के बीच पन्नीसेल्वम को विधायक दल का नेता चुना गया. कांचीपुरम् के समीप एक 45 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी, जबकि मदुरै में 17 वर्षीया एक छात्रा ने आत्मदाह का प्रयास किया और अस्पताल में मौत से जूझ रही है.

बेंगलुरू में एआईएडीएमके के समर्थकों ने बड़ी संख्या में डेरा डाल रखा है. वे जेल में बंद अपनी नेता से मुलाकात किए बगैर हटने को राजी हैं. प्रदर्शनकारियों के जमा होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पहले से ही जेल के एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है.

Advertisement
Advertisement