scorecardresearch
 

FDI पर सरकार के खिलाफ जयललिता

एफडीआई पर सरकार के खिलाफ बन रहे माहौल में धीरे-धीरे राजनीतिक दल सामने आ रहे हैं. अब AIADK प्रमुख जय‍ललिता ने साफ किया है कि वे एफडीआई के विरोध में हैं और इस पर वे कांग्रेस का साथ नहीं देंगी.

Advertisement
X
जय‍ललिता
जय‍ललिता

एफडीआई पर सरकार के खिलाफ बन रहे माहौल में धीरे-धीरे राजनीतिक दल सामने आ रहे हैं. अब AIADK प्रमुख जय‍ललिता ने साफ किया है कि वे एफडीआई के विरोध में हैं और इस पर वे कांग्रेस का साथ नहीं देंगी.

Advertisement

बीजेपी संसदीय दल के पदाधिकारियों की बैठक इस वक्त वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पर चल रही है. इसमें सुषमा स्वाराज, अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद समेद कई बड़े नेता शामिल है. कहा जा रहा है इस ममता बैनर्जी के प्लान पर विस्तार से चर्चा के बाद ही पार्टी का रुख साफ किया जाएगा.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बैनर्जी ने कहा था कि अगर लेफ्ट संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो वे उसका पूरा समर्थन करेंगी. उन्होंने यहां तक कहा कि वे अविश्वास प्रस्ताव के लिए किसी भी राजनीतिक दल से बात करने को तैयार हैं.

कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अभी इस मसले पर ज्यादा रुचि नहीं ले रही है. शायद वह यह समझती है कि यदि सरकार विश्वास पा गई तो उसका मनोबल मजबूत होगा.

Advertisement
Advertisement