कांग्रेस ने शुक्रवार को पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन की टिप्पणी को 'अवसरवादी और तमाशा' करार देते हुए कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हस्तक्षेप का आरोप बीजेपी की ओर से 'प्रेरित' दिखता है.
पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसने संसद में चार कार्यकाल बिताए और पार्टी में महत्वपूर्ण पद पर रहीं, उनका आरोप अवसरवादी और तमाशा खड़ा करने वाला है.'
भारतीय जनता पार्टी की ओर इशारा करते हुए सिंघवी ने आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के राजनीतिक विरोधियों के 'नियंत्रण' में हैं. कांग्रेस विरोधी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'फिसलने वाली जमीन' पर हैं. सिंघवी ने कहा, 'उपाध्यक्ष (राहुल गांधी) पर उनकी विशेष टिप्पणी उसी धड़े (बीजेपी) से प्रेरित दिखती है.'
(इनपुट: IANS)