चुनाव प्रचार के दौरान अपने समर्थकों के बीच गिफ्ट बांटा जाना जयाप्रदा के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार के दौरान इस तरह गिफ्ट बांटे जाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
हालांकि जयाप्रदा गिफ्ट बंटवाने से साफ इंकार कर रही हैं और इसे विरोधियों की साजिश बता रही हैं.सांसद जयाप्रदा से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह पर भी नोट के बदले वोट बटोरने का आरोप लग चुका है. होली के मौके पर मुलायम की सभा में भी नोट बांटे गए थे .चुनाव आयोग इस मामले में उनके जवाब का इंतजार कर रहा है.
वैसे सिर्फ समाजवादी पार्टी ही नहीं कांग्रेस भी नोट के बदले वोट बटोरने की फिराक में है. पहले गोविंदा ने होली में शगुन के नाम का सहारा नोट बांटे. अब वाराणसी से कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा पर भी आरोप लग रहे हैं. सांसद महोदय कुछ भी कहें लेकिन चुनाव आयोग ने वाराणसी के जिलाधिकारी से पूरी घटना का ब्यौरा मांगा है.