लोकसभा सांसद जया प्रदा मंगलवार को पत्रकारों पर ऐसा बिफरी की थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली. जया प्रदा देवरिया में डीएसपी जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद से मिलने पहुंची थीं.
लेकिन पत्रकारों ने जब उनसे सूबे की कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी से उनके रिश्तों पर सवाल दागे तो वो भड़क गईं. जया प्रदा को ऐसा गुस्सा आया कि उन्होंने कैमरे के सामने ही पत्रकारों को थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली.
गौरतलब है कि इसी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पिछले महीने अपना आपा खो दिया था और छाया पत्रकारों को थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली थी. ममता ने यह विवादास्पद बयान वर्धमान जिले में नौ फरवरी को एक महोत्सव के उद्घाटन के दौरान दिया था.
माटी उत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर ममता का फोटो खींचने के लिए एक दूसरे को धकेल रहे फोटोग्राफरों को उन्होंने कहा था, ‘असभ्य लोगों, मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगी. आपको दिखाई नहीं दे रहा है कि यहां खाना बनाया जा रहा है.’