जेसीबी ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में 6 करोड़ 36 लाख (10 लाख डॉलर) की डिगर्स डोनेशन देने का ऐलान किया.
जेसीबी ने गुरुवार को भूकंप प्रभावित नेपाल में जारी राहत कार्यों में मदद के लिए अपनी तरफ से 10 लाख डॉलर मूल्य के खुदाई करने वाले डिगर्स और इलेक्ट्रिकल पावर जेनरेट्र्स देने का ऐलान किया. जेसीबी ने 10 बेकहो लोडर्स को तुरंत नेपाली सेना को प्रदान किया है और अब भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित वाले राहत और बचाव कार्यों को और भी तेजी से किया जाएगा.
नेपाल में आए इस भूकंप से अब तक 5000 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. जेसीबी चेयरमैन लॉर्ड बैमफोर्ड ने कहा कि भूकंप के बाद नेपाल में जिस तरह से नुक्सान हुआ है, उसे देखकर बेहद दुख होता है और भूकंप के बाद बड़े स्तर पर क्षति एवं तबाही हुई है. जेसीबी लगातार नेपाली सरकार को हर संभव मदद प्रदान करेगी.