scorecardresearch
 

JDU ने बेनी के बहाने SP पर डाले डोरे!

देश का सियासी माहौल पल-पल और गरमाता जा रहा है. जेडीयू ने समाजवादी पार्टी को एनडीए में शामिल होने का न्‍योता दिया है.

Advertisement
X
शरद यादव
शरद यादव

देश का सियासी माहौल पल-पल और गरमाता जा रहा है. जेडीयू ने समाजवादी पार्टी को एनडीए में शामिल होने का न्‍योता दिया है.

Advertisement

जेडीयू की टिप्‍पणी एसपी नेता रामगोपाल यादव के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्‍होंने एनडीए के शासनकाल को मौजूदा यूपीए से बेहतर बताया था. जेडीयू ने कहा है कि अगर एसपी एनडीए में शामिल होती है, तो उसका स्‍वागत है.

जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने एसपी अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव से अपील की कि वे तुरंत यूपीए को समर्थन देना छोड़ दें और एनडीए में शामिल हो जाएं. देवेश चंद्र ठाकुर एसपी महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर टिप्‍पणी कर रहे थे.

इससे पहले, यूपीए को बाहर से समर्थन दे रही एसपी ने एनडीए के शासनकाल और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काम करने के तौर-तरीके की खुलकर तारीफ की थी.

रामगोपाल यादव ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के काम करने का तरीका मौजूदा यूपीए सरकार से बेहतर था.' उन्‍होंने वाजपेयी के व्‍यक्तित्‍व की तारीफ तो की ही, साथ ही लालकृष्‍ण आडवाणी को भी 'देश के बड़े नेताओं में एक' करार दिया.

Advertisement

इससे पहले, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव बेनी प्रसाद की बर्खास्‍तगी की मांग पर अड़े हुए हैं. रामगोपाल यादव यह स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि यूपीए को समर्थन के बारे में मुलायम सिंह यादव ही अंतिम फैसला करेंगे.

Advertisement
Advertisement