बिहार में सत्ता संभाले हुए और कुछ समय पहले ही एनडीए से अलग हुई जेडीयू ने रविवार को बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी से जुड़ने का निमंत्रण दिया. शनिवार को ही बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा को नीतीश कुमार की तारीफ करने को लेकर कहा था कि ऐसे बयानों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है.
जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे सिन्हा के लिए हमेशा खुले हुए हैं. उन्होंने कहा, 'वो जब चाहे जेडीयू से जुड़ सकते हैं. हम उनका स्वागत करेंगे.'
शत्रुघ्न बिहार के पटना साहब से बीजेपी के एमपी हैं. उन्होंने बीते मंगलवार को कहा था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए सही इंसान हैं और शत्रुघ्न ने नीतीश की तारीफों के पुल भी बांधे थे.
शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान बीजेपी के दिग्गज नेता काफी नाराज हैं, उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से कहा कि उन्हें नीतीश कुमार की तारीफ करने की जरूरत नहीं है. साथ ही पार्टी ने कहा कि शत्रुघ्न गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कोई बयान न दें.