scorecardresearch
 

'बिहार की बेटी' इशरत पर JDU और BJP में घमासान, सियासत गर्म

गुजरात में कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. एनडीए से हाल ही में अलग हुई जेडीयू इशरत को बिहार की बेटी बताकर बीजेपी को निशाना बना रही है, वहीं बीजेपी ने जेडीयू पर एक आतंकी को महिमामंडित करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
इशरत जहां
इशरत जहां

गुजरात में कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. एनडीए से हाल ही में अलग हुई जेडीयू इशरत को 'बिहार की बेटी' बताकर बीजेपी को निशाना बना रही है, वहीं बीजेपी ने जेडीयू पर एक आतंकी को महिमामंडित करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जेडीयू अल्पसंख्यकों के वोट के लिए इशरत के आतंकवादियों से सम्बंध को नकार कर उसे बिहार से जोड़ रहा है. उन्होंने यहां तक कहा कि देश की सुरक्षा को ताक पर रखकर आतंकवाद को संरक्षण दिया जा रहा है.

जेडीयू पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि इशरत को महिमामंडित करने के चक्कर में पार्टी कहीं अपने कार्यालय में उसकी मूर्ति न स्थापित कर दे और बिहार सरकार कहीं इशरत के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा न कर दे. उन्होंने सवाल किया कि यदि अफजल गुरु बिहार का होता, तो क्या जेडीयू उसे भी महिमामंडित करता.

उधर, जेडीयू ने पूरे मामले में इशरत के परिजनों के लिए न्याय की मांग की है. विधान पार्षद और जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई का समर्थन करेगी. उन्होंने बीजेपी से इशरत के आतंकवादियों से जुड़े होने के प्रमाण भी मांगे.

Advertisement

गौरतलब है कि इशरत का जन्म बिहार की राजधानी पटना के निकट खगौल में हुआ था. वह 20 साल की होने तक यहीं अपने नाना के घर खगौल में रही थी. आज भी उनके मामा पटना में रहते हैं.

मुम्बई की छात्रा इशरत को वर्ष 2004 में गुजरात पुलिस ने उसके तीन साथियों के साथ कथित मुठभेड़ में मार गिराया था. इस मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हालांकि बुधवार को अहमदाबाद की विशेष अदालत में इस मामले को लेकर दायर पहले आरोप-पत्र में मुठभेड़ को फर्जी करार दिया.

Advertisement
Advertisement