भाजपा ने आम चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है जिसमें राम मंदिर के मुद्दे को भी जोर शोर से शामिल किया गया. लेकिन भाजपा के राम मंदिर के मुद्दे का उसके सहयोगी दल जेडीयू का कोई लेना देना नहीं है.
जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एक पार्टी के तौर पर भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर का मुद्दा रख सकती है. लेकिन अगर जेडीयू के सहयोग से केन्द्र में सरकार बनती है तो राम मंदिर का मुद्दा आपसी सहमती से या फिर अदालती फैसलों से ही सुलझाया जा सकता है.