मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र, निष्पक्ष और स्वायत हैं. यह कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में भी काम करती थीं. यूपीए 1 और 2 के कार्यकाल में भी इन्होंने 2G-3G जैसे मामलों से लेकर कॉमनवेल्थ तक के मामलों में जांच की है.
उन्होंने कहा, "कई बार वह कई चीजों को लेकर सुर्खियों में रहे. सीबीआई हो, ईडी-इनकम टैक्स हो, उनकी जांच पड़ताल को सही मानकर हम सभी ऐसे कार्यों का समर्थन करते हैं."
वहीं कांग्रेस के वेंडेटा पॉलिटिक्स के आरोपों पर केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को विपक्ष में होने के नाते भ्रष्टाचार को डाइवर्ट करने का अधिकार है. क्या देश की राजनीति में भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा नहीं है? क्या जेपी के आंदोलन में भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा नहीं था? क्या यूपीए में आधा दर्जन मंत्री जेल नहीं गए थे? तो भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा नहीं था. तो भ्रष्टाचार को लेकर इस तरह के सवाल उठाना ठीक नहीं है.