केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा के सीट बंटवारे और नीतीश कुमार पर दिए बयानों पर जदयू नेता केसी त्यागी ने उपेंद्र कुशवाहा को साफ कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी एनडीए का चेहरा है.
त्यागी ने कहा कि बिहार विधानसभा में जेडीयू दूसरी बड़ी पार्टी है. इसको कोई भी हल्के में नहीं ले सकता. बिहार में एनडीए के सीटों का जो बंटवारे का खाका तैयार किया गया है काफी सोच समझ कर किया गया है.
नीतीश कुमार पर उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर केसी त्यागी का कहना है कि नीतीश कुमार पर कुशवाहा जो आरोप लगा रहे हैं वह गलत है. उसमें कोई सच्चाई नहीं है. नीतीश किसी पार्टी को बर्बाद करने में विश्वास नहीं रखते. वह सिर्फ बिहार के विकास में विश्वास रखते हैं. कुछ लोग उनके खिलाफ जो भ्रम फैला रहे हैं उसे किसी को फायदा नहीं होगा. बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार किस तरह के व्यक्ति हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़कर जाने के सवाल पर केसी त्यागी का कहना है कि किसी के जाने से कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में एनडीए पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगी. जनता एनडीए के साथ है. उपेंद्र कुशवाहा क्या कहते हैं क्या नहीं कहते हैं, इस पर ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा लेकिन इतना कहूंगा कि NDA बिहार में पूरी तौर पर मजबूत है. इसे कोई डिगा नहीं सकता.