एलओसी पर शहीद होने वाले सैनिकों का मजाक लगातार उड़ाया जा रहा है. खासकर बिहार सरकार के मंत्री तो ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे कोई भी सहमत नजर नहीं आता. अबकी बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बिहार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने हमले को लेकर अजीबो-गरीब दलीलें दी हैं.
नीतीश कैबिनेट में नंबर दो के हैसियत रखने वाले कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने सैनिकों पर हुए हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दी है. यही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति भी प्रकट कर दी. इसके बाद भी वे रुके नहीं और शहादत पर शर्मनाक बयान देने वाले मंत्री भीम सिंह के बयान को भी सही ठहराया. हद तो तब हो गई, जब उन्होंने शहीद विजय राय के परिवार के अनशन पर बैठने पर ही सवाल खड़ा कर दिया.
पढ़ें: शहीद के परिवार से मिलने गए मंत्री जी, बना लिए गए बंधक
नरेन्द्र सिंह शनिवार को जमुई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान तो खुद ही आतंकवाद से पीडि़त है, ये आतंकियों की कार्रवाई है. भीम सिंह ने कोई गलत बात नहीं कही थी. उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. शहीदों के परिवारों को अनशन नहीं करना चाहिए.'
नरेंद्र सिंह बोलते चले गए और यह भी कह दिया कि पाकिस्तान हमारा छोटा भाई और पड़ोसी है. वह खुद आतंकवाद से परेशान है.
नरेन्द्र सिंह के इस बयान के बाद बवाल मच गया. शहीदों के परिवारों ने इसे शहीदों का अपमान करार दिया तो विपक्षी नेताओं ने इसे नीतीश कुमार की वोट बैंक पॉलिटिक्स कहा. शहीद विजय राय के चाचा रामवीर सिंह ने कहा कि जनता ही इन नेताओं को जबाब देगी. उन्होंने सवाल उठाया कि मंत्री को कैसे मालूम कि इसमें पाकिस्तान का हाथ नहीं है?
पढ़ें: नीतीश के मंत्री बोले- सेना, पुलिस में लोग मरने ही जाते हैं
शहीद विजय राय के परिवार के साथ बैठे बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के मुताबिक, ये सरकार की वोट बैंक पॉलिटिक्स की सोची-समझी चाल है और नीतीश सरकार अब बेशर्मी पर उतर आई है. आरजेडी ने भी नरेन्द्र सिंह के बयान के बाद उनसे इस्तीफा मांगा है.