पटना में नरेंद्र मोदी की महा रैली का असर जेडीयू में दिखने लगा है. राजगीर में चल रहे जनता दल यूनाइटेड के चिंतन शिविर में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे पार्टी की चिंताएं बढ़ना तय है.
पार्टी के राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ कर और नीतीश कुमार के खिलाफ बोलकर अपनी ही पार्टी के अंदर खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा कि मोदी ने मेहनत की बदौलत ये मुकाम हासिल किया मैं इसकी तारीफ करता हूं.
शिवानंद तिवारी ने जैसे ही ये बयान दिया चिंतन शिविर में बवाल मच गया. पार्टी के कुछ कार्यकर्ता तो शिवानंद तिवारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
मोदी ने कड़ी मेहनत से हासिल किया ये मुकाम
शिवानंद तिवारी ने जेडीयू की चिंतन शिवर में कहा, मैं मोदी की विचारधारा नहीं पर उनकी मेहनत का कायल हूं. मोदी एक पिछड़े परिवार में पैदा हुए और कड़ी मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया. लेकिन जहां तक उनकी विचारधारा का सवाल है तो उससे मैं सहमत नहीं और यह हमारे लिए चुनौती है.
नीतीश के नेतृत्व में नहीं आगे बढ़ी जेडीयू
इसके बाद शिवानंद तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुला विरोध कर डाला. उन्होंने कहा, 'बिहार के लोग नीतीश कुमार का घेराव करते हैं क्योंकि वे जमीनी नेता नहीं है. उनके नेतृत्व में पार्टी के अंदर कोई नया नेता नहीं पैदा हुआ. पार्टी में दूसरी पंक्ति का कोई नेता नहीं. उनके नेतृत्व में पार्टी में एक भी मुस्लिम नेता सामने नहीं आया.'
अब देखना होगा कि शिवानंद तिवारी की इस खुली बगावत पर पार्टी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.