scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी मेहनती हैं, नीतीश कुमार जमीनी नेता नहीं हैं. बोले जेडीयू सांसद शिवानंद तिवारी

पटना में नरेंद्र मोदी की महा रैली का असर जेडीयू में दिखने लगा है. राजगीर में चल रहे जनता दल यूनाइटेड के चिंतन शिविर में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे पार्टी की चिंताएं बढ़ना तय है.

Advertisement
X
जेडीयू सांसद शिवानंद तिवारी
जेडीयू सांसद शिवानंद तिवारी

पटना में नरेंद्र मोदी की महा रैली का असर जेडीयू में दिखने लगा है. राजगीर में चल रहे जनता दल यूनाइटेड के चिंतन शिविर में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे पार्टी की चिंताएं बढ़ना तय है.

Advertisement

पार्टी के राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ कर और नीतीश कुमार के खिलाफ बोलकर अपनी ही पार्टी के अंदर खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा कि मोदी ने मेहनत की बदौलत ये मुकाम हासिल किया मैं इसकी तारीफ करता हूं.

शिवानंद तिवारी ने जैसे ही ये बयान दिया चिंतन शिविर में बवाल मच गया. पार्टी के कुछ कार्यकर्ता तो शिवानंद तिवारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

मोदी ने कड़ी मेहनत से हासिल किया ये मुकाम
शिवानंद तिवारी ने जेडीयू की चिंतन शिवर में कहा, मैं मोदी की विचारधारा नहीं पर उनकी मेहनत का कायल हूं. मोदी एक पिछड़े परिवार में पैदा हुए और कड़ी मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया. लेकिन जहां तक उनकी विचारधारा का सवाल है तो उससे मैं सहमत नहीं और यह हमारे लिए चुनौती है.

Advertisement

नीतीश के नेतृत्व में नहीं आगे बढ़ी जेडीयू
इसके बाद शिवानंद तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुला विरोध कर डाला. उन्होंने कहा, 'बिहार के लोग नीतीश कुमार का घेराव करते हैं क्योंकि वे जमीनी नेता नहीं है. उनके नेतृत्व में पार्टी के अंदर कोई नया नेता नहीं पैदा हुआ. पार्टी में दूसरी पंक्ति का कोई नेता नहीं. उनके नेतृत्व में पार्टी में एक भी मुस्लिम नेता सामने नहीं आया.'

अब देखना होगा कि शिवानंद तिवारी की इस खुली बगावत पर पार्टी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

Advertisement
Advertisement