जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सांसद और नेता अली अनवर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान दिया है. एक चैनल से बातचीत के दौरान अनवर ने कहा कि स्मृति ईरानी को खराब विभाग नहीं मिला है, उन्हें तन ढकने वाला विभाग मिला है.
अली अनवर ने यह बयान स्मृति ईरानी का विभाग बदलने को लेकर दिया. हाल में हुए कैबिनेट फेरबदल में स्मृति ईरानी से मानव संसाधन विकास मंत्रालय वापस लेकर उन्हें कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.
इस पर बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि यह स्मृति ईरानी के लिए किया गया घटिया कमेंट है. नीतीश कुमार के मन में महिलाओं के प्रति जरा भी सम्मान है तो अली अनवर को हटाएं.
इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी इस बयान को बिना अली अनवर का नाम लिए असभ्य-अशालीन व निंदनीय बताया था.