scorecardresearch
 

जेडीयू सांसद के घर से हुई कटहल की चोरी, पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

यूपी के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की भैंसों का चोरी हो जाना फिर उनकी तलाश में सूबे के पूरे पुलिस महकमे का दिन-रात एक कर देना, ये वाकया तो आपको याद है न. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला मामला जेडीयू के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद के घर में चोरी का है.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

यूपी के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की भैंसों का चोरी हो जाना फिर उनकी तलाश में सूबे के पूरे पुलिस महकमे का दिन-रात एक कर देना, ये वाकया तो आपको याद है न. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला मामला जेडीयू के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद के घर में चोरी का है.

Advertisement

इसकी शिकायत जैसे ही दिल्ली पुलिस को मिली, चोर की तलाश के लिए तुरंत ही एक टीम का गठन किया गया. इसमें फिंगर प्रिंट्स ब्यूरो और क्राइम ब्यूरो के अधिकारी शामिल किए गए. टीम आनन-फानन में सांसद के बंगले 4 तुगलक रोड पहुंची. वहां पर उन्हें गार्डन में ले जाया गया जहां से दो कटहल की चोरी हो गई थी. यह खबर अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने दी है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांसद के निजी सचिव ने फोन करके चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जब पुलिस की टीम सांसद के घर पहुंची तो पता चला कि गार्डन में लगे पेड़ पर से 9 में से दो कटहलों की चोरी हो गई है. सांसद महेंद्र प्रसाद को गुरुवार सुबह चोरी होने के बारे में जानकारी मिली उन्होंने इसके बारे में अपने निजी अधिकारी को जानकारी दी जिसने फोन करके पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने महेंद्र प्रसाद के पीए की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच हो रही है.

Advertisement

करीब 10 अधिकारियों ने पूरे गार्डन की खोजबीन की ताकि चोर तक पहुंचने का कोई सुराग मिले. गार्डन से फिंगर प्रिंट लिए गए. एक अधिकारी ने बताया, 'घटना स्थल की जांच करने के बाद हमें फुटप्रिंट मिले. फुटप्रिंट करीब 6 इंच का है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह काम किसी बच्चे का है जो बाउंड्री पार करके चोरी करने में कामयाब रहा. हालांकि चोरी ने सांसद के बगले की सुरक्षा लेकर गंभीर सवाल उठा दिए हैं. घटना स्थल से जो फुटप्रिंट और फिंगरप्रिंट लिए गए हैं उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है.'

जब तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आता तब तक पुलिस सिक्योरिटी गार्ड, घर के नौकर और ड्राइवर से पूछताछ करेगी. चोर का पता लगाने के लिए सांसद के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

Advertisement
Advertisement