scorecardresearch
 

विलय से पहले ही जेडीयू और आरजेडी की दोस्ती में 'दरार'!

बीजेपी की लगातार बढ़ती ताकत से लोहा लेने के लिए हाल ही में देश की कई सियासी पार्टियां एकजुट हो रही थीं. बिहार में तो सत्ताधारी जेडीयू और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के विलय की बात परवान चढ़ रही थी. पर अब इन दोनों ही पार्टियों की दोस्ती में 'दरार' पैदा होती दिख रही है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

बीजेपी की लगातार बढ़ती ताकत से लोहा लेने के लिए हाल ही में देश की कई सियासी पार्टियां एकजुट हो रही थीं. बिहार में तो सत्ताधारी जेडीयू और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के विलय की बात परवान चढ़ रही थी. पर अब इन दोनों ही पार्टियों की दोस्ती में 'दरार' पैदा होती दिख रही है.

Advertisement

पुराने जनता दल परिवार की एकजुटता की कोशिशों के बीच बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच मतभेद पैदा हो गया है. इस वजह के कारण जनता दल परिवार के विलय को लेकर संदेह की स्थिति पैदा हो गई है.

बिहार के पूर्व मंत्री और जेडीयू के विधायक गौतम सिंह ने गुरुवार को कहा कि वे कभी लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं रहे हैं, तो फिर विलय का सवाल ही कहां उठता है?

दूसरी ओर, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं अकेला चला हूं, मुझे किसी की चिंता नहीं है. महात्मा गांधी ने कहा था, अकेले निकल, पीछे मत देखो, लोग अपने आप जुड़ते जाएंगे.'

इधर, दिल्ली में जनता परिवार के विलय के मुद्दे पर शुक्रवार को बैठक होने वाली है, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाग न लेने की सूचना है. नीतीश के करीबी एक नेता ने बताया कि उनका दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. लालू के इशारे ही इशारे में 'एकला चलो' के बयान और नीतीश के बैठक में भाग नहीं लेने की खबर ने गठबंधन में दरार को हवा दे दी है.

Advertisement

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement