बिल में किसी प्रावधान का उल्लंघन नहीं
जेडीयू सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बिल को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इस बिल में संविधान के किसी प्रावधान का उल्लंघन नहीं हुआ है, और मुसलमानों को गलत तरीके से डराया जा रहा है. आरसीपी सांसद ने डेरेक ओ ब्रायन को जवाब देते हुए कहा कि वे जर्मनी के कंसंट्रेशन कैंप की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन यहां कोई ऐसी बात हो ही नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि हमारा देश गणतंत्र है. यहां सभी नागरिकों के समान अधिकार हैं, और यही कारण है कि हमारे में एक नहीं तीन-तीन राष्ट्रपति भी अल्पसंख्यक समाज से हुए हैं, भारत के मुख्य न्यायाधीश हुए हैं. लेकिन पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यकों की हालत देख लीजिए. उन्होंने बिल का विरोध कर रहे लोगों से कहा कि वे भारत के मुसलमानों के मन में भय क्यों डालते हैं.
NRC की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोग बार-बार NRC की चर्चा कर रहे हैं. लेकिन जरा से C के आगे भी बढ़िए. C के आगे D भी होता है, और हमारे लिए D का मतलब डेवलेपमेंट है. हम भारत के नागरिकों के लिए नेशनल रजिस्टर ऑफ डेवलपमेंट बनाएंगे.
RCP Singh,JDU in Rajya Sabha: We support this bill.The bill is very clear, it gives citizenship to persecuted minorities from three of our neigbouring countries, but here debate is being done on our Indian Muslim brothers. #CitizenshipAmendmentBill pic.twitter.com/rQ29Na3oil
— ANI (@ANI) December 11, 2019
सबसे ज्यादा मदरसे NDA ने बनवाए
JDU सांसद ने कहा कि यूपीए से ज्यादा एनडीए की सरकार ने मदरसे बनाए, हमारी सरकार मदरसे के शिक्षकों को 7वां वेतन आयोग दे रही है. पहले की सरकारों से ज्यादा आज मदरसों का बजट किया गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने एक बार में एक कलम से 2460 मदरसे बनाए. बिहार में आज जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बिहार के अल्पसंख्यक भी कहते हैं कि बिहार NDA की अगुवाई में नीतीश कुमार की सरकार बनी रहनी चाहिए.
पढ़ें: नागरिकता बिल पर राज्यसभा में तीखी बहस
6000 मदरसों की घेराबंदी
बिहार के कब्रिस्तानों का जिक्र करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार ने 6000 मदरसों की घेराबंदी करवाई है. उन्होंने कहा कि जो मदरसों की सुरक्षा करे वो साम्प्रदायिक हो गई और न करे वो सेक्युलर सरकार हो गई. जेडीयू सांसद ने कहा कि मुसलमानों को क्यों डराया जा रहा है. मुसलमानों के पास टैलेंट और वो जहां चाहें वहां तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस देश में धर्म के नाम पर किसी के साथ कुछ भेदभाव हुआ तो जेडीयू पूरी ताकत के साथ उसका विरोध करेगी.