scorecardresearch
 

खजाने की खुदाई करवाने वाले चरणदास महंत को पूरा महंत बनाऊंगा: शरद यादव

संत शोभन सरकार को 1500 टन सोने के खजाने का सपना आया और इसे साकार करने मे जुट गए कांग्रेसी सांसद चरणदास महंत. लेकिन सोनिया गांधी के कहने पर पोछा लगाने वाला विवादित बयान दे चुके इस कांग्रेसी नेता की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उनके खिलाफ केस दर्ज कराने का मन बना लिया है.

Advertisement
X
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव

संत शोभन सरकार को 1500 टन सोने के खजाने का सपना आया और इसे साकार करने मे जुट गए कांग्रेसी सांसद चरणदास महंत. लेकिन सोनिया गांधी के कहने पर पोछा लगाने वाला विवादित बयान दे चुके इस कांग्रेसी नेता की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं.

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उनके खिलाफ केस दर्ज कराने का मन बना लिया है. जेडीयू उन पर अंधविश्वास फैलाने का केस दर्ज कराएगी. पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि वे खुद ही चरणदास महंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे.

चरणदास महंत पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा, 'डौंडिया खेड़ा में खुदाई करवाने वाले मंत्री चरणदास महंत को पूरा महंत बनाना है. उसके खिलाफ हमारी पार्टी अंधविश्वास का मामला दायर करेगी.'

आपको बता दें कि चरणदास महंत ने ही खजाने को लेकर केंद्र सरकार से बात की थी, जिसके बाद पुरातत्व विभाग ने डौंडिया खेड़ा में राजा रामबक्श राव के किले के आसपास के इलाके में खजाने की खोज शुरू की थी.

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सपने के आधार पर उन्नाव के डौंडिया खेड़ा गांव में चल रहे खजाने की खोज को बकवास बताया था और कहा था कि इससे अंधविश्वास को लेकर देश में गलत संदेश गया.

Advertisement

नीतीश कुमार की बातों को आगे बढ़ाते हुए आज शरद यादव ने कहा कि जो लोग 1000 टन सोने की बात कर रहे हैं वो पूरी तरह से बकवास है. केंद्र सरकार को तुरंत ही इसका खंडन करना चाहिए था पर ऐसा नहीं हुआ.

शरद यादव ने कहा, 'डौंडिया खेड़ा में खजाने की खोज नहीं तमाशा चल रहा है. साधु के सपने को तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए थी. देश अंधविश्वास से जूझ रहा है और ऐसा करके अंधविश्वास को बढ़ावा दिया गया. वहां पर फूटी कौड़ी नहीं निकलेगी. अच्छी सरकार होती तो अनर्गल बात करने के लिए साधु को जेल में बंद कर देती. किसी के सपने में सोना आ सकता है क्या?'

Advertisement
Advertisement