बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि पार्टी दिल्ली और झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. आजतक से बातचीत में उन्होंने JDU को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने कहा, "दिल्ली और झारखंड में JDU अकेले चुनाव लड़ेगी. बीजेपी से इसे टकराव न समझा जाए क्योंकि बीजेपी से इन राज्यों में हमारा गठबंधन नहीं है. अमित शाह के बयान के बाद बिहार के अंदर अब कोई भ्रम नहीं है. हमारे बीच में कोई विवाद नहीं. न सीटों पर न नेतृत्व पर."
उन्होंने आगे कहा, "जेपी और लोहिया के विचारों को प्रचारित करने के लिये सबसे बेहतर JDU है. जहां तक वैचारिक मुद्दों का सवाल है, हम राष्ट्रवाद, सेना से जुड़े मुद्दों पर सरकार को मजबूत करेंगे. अगर केंद्र सरकार में हमें प्रतिनिधित्व मिले तो जेडीयू तैयार हैं. अगर एनडीए के नेता मोदीजी तय करते हैं तो हमारी कोई शर्त नहीं है. हम सबसे बड़ी पार्टी हैं."
वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर जारी घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि शिवसेना एनडीए की संस्थापक पार्टी है. हम चाहते हैं की एनडीए मजबूत हो. मोदी जी और अमित शाह पहल करके इसका समाधान करें.
EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर केसी त्यागी
यूरोपीय यूनियन के सांसदों के कश्मीर दौरे पर JDU नेता केसी त्यागी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सांसदों के दौरे में कई विरोधाभास हैं. सांसदों को निजी तौर पर बुलाया गया है. इस के लिए क्या यह समय उपयुक्त था? क्योंकि अभी देश के सांसदों को जाने नहीं दिया जा रहा. इन सब सवालों को सरकार ध्यान में रखे. हम चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर में स्थिति सामान्य हो और किसी तरह का अंतरराष्ट्रीयकरण न हो.