जनता दल यूनाइटेड ने अपने दो सांसदों जगदीश शर्मा और पूर्णमासी राम के निलंबन को वापस ले लिया है.
जगदीश शर्मा जहानाबाद से और पूर्णमासी राम गोपालगंज से पार्टी के लोकसभा सदस्य हैं. पिछले साल सितम्बर में बिहार में हुए विधानसभा उप चुनाव के दौरान ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के आरोप में इन दोनों सांसदों को निलंबित कर दिया गया था.
पार्टी महससचिव जावेद रजा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने इन दोनों नेताओं के निलंबन को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि पार्टी की अनुशासन समिति द्वारा इन दोनों नेताओं को दिये गये कारण बताओ नोटिस के जवाब पर गौर करने के बाद यह निर्णय किया गया.
पार्टी के इस निर्णय को बिहार में इस साल नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. शर्मा उच्च जाति से आते हैं और उनका राज्य के मगध और पटना प्रमंडलों में अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है.{mospagebreak}पार्टी ने शर्मा को तब कारण बताओ नोटिस जारी किया जब उनकी पत्नी शांति शर्मा उप चुनाव में घोसी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुई जबकि जदयू ने वहां अपना उम्मीदवार खड़ा किया था.
इस सीट से शर्मा करीब तीन दशकों से ज्यादा समय से चुने जाते रहे थे और उनके लोकसभा चुनाव जीतने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी. शांति शर्मा हालांकि यहां से विजयी रही. गोपालगंज के सांसद पूर्णमासी राम को पार्टी की नाराजगी का सामना तब करना पड़ा जब पार्टी ने उनके पुत्र अजय कुमार को टिकट नहीं दिया तो वे जदयू उम्मीदवार के खिलाफ राजद के टिकट पर उपचुनाव में बगहा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतर गये. हालांकि उन्हें चुनाव में सफलता नहीं मिली.
इन दोनों नेताओं के संबंधियों को इस लिए पार्टी का टिकट नहीं मिला था, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह राय थी कि जो सांसद चुन लिये गये हैं उन नेताओं के रिश्तेदारों को उप चुनाव में पार्टी टिकट न दिया जाये.